कोरोना : इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लगी वैक्सीन की पहली डोज

नई दिल्ली : इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को कोविड-19 टीके की पहली डोज लग गई है। भारतीय टीम अगले महीने के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी जहां 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच के साथ उसका दौरा शुरू होगा। टीम को इसके बाद दो टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

टीम अभी मुंबई में क्वारंटाइन में हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के एक सूत्र ने कहा, ‘महिला टीम की सभी खिलाड़ियों को टीके की पहली डोज मिल गई है।

उनमें से अधिकांश ने इसे अपने-अपने शहरों में इसे प्राप्त किया। जिन खिलाड़ियों को उनके शहर में यह नहीं मिला था उन्हें गुरुवार को पहला टीका लगा।’ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मुझे हालांकि सुइयों (इंजेक्शन) से थोड़ा डर लगता है, लेकिन मैंने टीका लगवाया।

मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि कृपया जल्द से जल्द टीका लगवाएं।’ सूत्र ने कहा कि अधिकांश खिलाड़ियों को कोविशील्ड टीका लगा है और उन्हें इसकी दूसरी डोज इंग्लैंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाएगी।

भारतीय महिला टीम विराट कोहली की अगुआई वाली पुरुष टीम के साथ चार्टर्ड विमान से दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। कोहली, मुहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत सहित भारतीय पुरुष टीम के सदस्यों ने देश के विभिन्न केंद्रों पर कोविड-19 टीके का पहला डोज लिया।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter