ग्वालियर : परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान , ऑवर लोडिंग वाहनों के काटे चालान

ग्वालियर। कोविड-19 के मद्देनजर परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है और बिना परमिट चलने वाले एवं ऑवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को परिवहन विभाग की टीम द्वारा सतनवाड़ा से शिवपुरी आने वाले एवं पड़ोरा चैराहा पर ऑवर लोडिंग यात्री वाहनों को रोककर क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाये जाने पर चालानी कार्यवाही की और सवारियों को बसों में बिठाकर उनके गंतव्य स्थान तक भेजा गया।

जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह ने बताया कि शनिवार को अभियान चलाकर सतनवाड़ा से शिवपुरी आने वाले एवं पड़ोरा चैराहा पर ऑवर लोडिंग यात्री वाहनों की चेकिंग की गई और क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाये जाने दो वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 2500 रुपये का राजस्व वसूला गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter