जबलपुर पुलिस ने 16 जुआरी पकड़े: पाटन में आईटीआई के पीछे हो रही थी जुआ, 2.92 लाख रुपये बरामद
जबलपुर पुलिस ने 16 जुआरी पकड़े: पाटन में आईटीआई के पास तो मझौली में तहसील कार्यालय के पीछे हो रही थी जुआ, 2.92 लाख रुपये

क्राइम ब्रांच ने पाटन और मझौली पुलिस के साथ दो जुआ फड़ पर दबिश देकर 16 जुआरियों से 2.92 करोड़ रुपये लिए। पाटन में आईटीआई के पीछे नहर के पास तो मझौली में तहसील कार्यालय के पीछे ही जुआ फड़ संचालित था। दोनाें ही एपिसोडों में पुलिस ने जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।

पाटन पुलिस द्वारा 2.34 लाख रुपये का भुगतान किया गया

पाटन पुलिस द्वारा 2.34 लाख रुपये का भुगतान किया गया

टेंट लगाकर खेल रहे थे जुआ
पाटन पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने गुरुवार देर रात सवा दो बजे आईटीआई पाटन के पीछे नहर के पास दबिश दी। यहाँ टेंट लगाकर जुआ खेल रहे थे। तीन जुआरी भाग निकले। वहीं मौके से कांचघर निवासी संजीव पटेल, राजेंद्र मिश्रा हर्ष पटेल, सौरभ जैन, जितेंद्र रजक और आनंद तिवारी को दबोचा। जुआरियों के पास से कुल 2.34 लाख रुपये बच जाएंगे।

Banner Ad
पाटन पुलिस द्वारा जुआरियों से बचपना

पाटन पुलिस द्वारा जुआरियों से बचपना

तहसील कार्यालय के पीछे तालाब किनारे जुआ
क्राइम ब्रांच ने इसके बाद मझौली पुलिस के साथ तहसील कार्यालय के पीछे संचालित जुआ फड़ पर दबिश दी। यहां तालाब किनारे जुआ खेल रहे थे। मौके से धर्मेंद्र चौरिसया, विनोद रैकवार, नरेंद्र कुमार साहू, सोनू साहू, सौंदर्य ठाकुर, पप्पू सोनकर, कृष्ण कुमार शर्मा, पराग दीप, आशीष साहू, राजेश उवैया से 57 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।

मझौली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

मझौली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में शिफ्ट हुआ जुआ
शहर में कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर के जुआ फड़ पर की गई कार्रवाई के बाद से ही ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ फड़ शिफ्ट हो गया है। जिले में दीवाली के समय से शुरू हुआ जुआ फड़ कई क्षेत्रों में अब भी संचालित हो रहा है। यही कारण है कि पिछले 10 दिनों में पुलिस ने 15 जुआ फड़ पर दबिश देकर 8 लाख रुपये निकाले।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter