जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , दो आतंकी ढेर

जम्मू : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलेना इलाके के गांव गुंडीपोरा में कल शाम सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशिष्ट खुफिया सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 55 राष्ट्रीय राइफल्स,

182 और 183 बटालियन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया था। क्षेत्र। मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इनके पास से दो एके-47 राइफलें बरामद हुई हैं।

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने रविवार रात बताया था कि ”कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घिर गए थे” कांस्टेबल रियाज अहमद की 13 मई को पुलवामा में हत्या कर दी गई थी.

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter