जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर Gerd Muller का हुआ निधन, अपनी टीम को बनाया था विश्व चैंपियन

म्यूनिख, एपी : बायर्न म्यूनिख और जर्मनी के स्टार स्ट्राइकर व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रहे गर्ड मूलर का रविवार को 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बायर्न म्यूनिख क्लब ने रविवार को उनके निधन पर शोक जताते हुए जानकारी दी।

बायर्न म्यूनिख क्लब ने ट्विटर पर लिखा, ‘मूलर ने बायर्न म्यूनिख और जर्मनी के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। बायर्न म्यूनिख शोक में हैं। जर्मनी के चैंपियन और उनके तमाम प्रशंसक उनके जाने से दुखी हैं।’

मूलर ने 1972 में जर्मनी को यूरोपीय चैंपियनशिप खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके दो साल बाद 1974 में उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ फाइनल में विजयी गोल करके टीम को विश्व कप ट्राफी दिलाई थी।

उन्होंने जर्मनी के लिए 62 मैच खेले और 68 गोल दागे थे। मालूम हो कि मूलर ने बायर्न के लिए 607 मैच खेले और वह सात मौकों पर लीग में शीर्ष स्कोरर रहे थे। वह 1964 में क्लब से जुड़े थे जिसके बाद क्लब ने चार लीग खिताब और चार जर्मन कप खिताब हासिल किए थे। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter