जहरीली शराब का कहर: प्रयागराज में दो घंटे में 6 की मौत, 8 की हालत नाजुक
जहरीली शराब का कहर: प्रयागराज में दो घंटे में 6 की मौत, 8 की हालत नाजुक, सरकारी देसी ठेके से शराब थी

प्रयागराज. यूपी के लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की बीते दिनों हुई मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि 20 नवंबर की रात प्रयागराज के गंगा पार इलाके में फूलपुर कोतवाली के तहत अमिलहवा गांव में जहरिया शराब ने महज 2 घंटे में 6 लोगों की मौत हो गई। जीवन लील ली। 8 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत की खबर सुनकर मौके पर प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एसएसपी निष्पादन त्रिपाठी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का हमला पहुंच गया है। ठेका संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

गांव के ठेके पर खरीदकर पी शराब, सीएचसी पहुँचते ही टूटने लगी आग

गंगापार के फूलपुर कोतवाली के तहत अमिलहवा गांव में रोड पर रामबाबू जायसवाल का देशी शराब का सरकारी ठेला है। हर दिन शाम को वहाँ पर ग्रामीणों का मजमा लगता है। शुक्रवार को भी कई लोग शराब पीने के लिए ठेके पर पहुंचे थे। जहां लोगों ने रोज की तरह शराब खरीदकर पी। थोड़ी ही देर बाद वहा लोग लोग बेहोश होकर गिरने लगे। बेहोश होने वालों के मुह से झाग निकलने लगा। जिससे खबली मच गई। आनन फानन में बेहोश होने वालों को लाद फांदकर सीएचसी फूलपुर जंगया जाने लगा। एक एक करके सीएचसी में आठ लोग पहुंच गए। सभी की हालत बेहद क्रिटिकल होती रही है। लोगों को बाहर ले जाते जाते तब तक में मौत का दौर शुरू हो गया और एक-एक करके देखते ही देखते 6 लोगों ने वहीं पर दम तोड़ दिया।

ठेका संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

ठेका संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

मृतकों का नाम

1। बसंत लाल (70) पुत्र गयादीन पटेल निवासी अमिलहवा, फूलपुर, प्रयागराज।

2। शम्भू नाथ मौर्य (50) पुत्र जवाहर लाल मौर्य निवासी अमिलहवा, फूलपुर, प्रयागराज।

3। राज बहादुर (50) पुत्र रामलाललाल निवासी अमिलहवा, फूलपुर, प्रयागराज।

4. प्यारे लाल बिंद उर्फ ​​प्यारे हलवाई (4।) निवासी माली का पूरा, कंसार, फूलपुर, प्रयागराज।

5। जगदीश यादव उर्फ ​​हलवाई (60) निवासी कंसार, फूलपुर, प्रयागराज।

6. राजेश गौड़ निवासी मूर्धन, फूलपुर, प्रयागराज।

इन लोगो की हालत गंभीर है

1। तारा पासी (45) पुत्र रामनेवाज निवासी कोल्हापुर, फूलपुर, प्रयागराज।

2। प्रभुनाथ पटेल (55) निवासी अमिलहवा, फूलपुर।

3. पवन पासी (3।) निवासी अमिलहवा, फूलपुर, प्रयागराज।

4। उनके अलावा 5 अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है।

मौके पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

मौके पर फूलपुर, बहरिया थाने की पुलिस पहुंच गई। डीएम सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी प्रयागराज प्रदर्शन त्रिपाठी का कहना है कि 6 लोगों की मौत हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि मौत की असली वजह क्या है वर्तमान में सभी के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter