जायदाद विवाद में भाई ने सौतेले भाई को परिवार सहित जिंदा जलाया, बाद में खुदकुशी की
जायदाद विवाद में भाई ने सौतेले भाई को परिवार सहित जिंदा जलाया, बाद में खुदकुशी की

मध्यप्रदेश में गोदाद विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने सौतेले बड़े भाई और उसके परिवार को कथित तौर पर जिंदा जला दिया। यह घटना मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जेहरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

जेहरी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक के के त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर धनगवां गांव में 35 वर्षीय दीपक विश्वकर्मा का अपने सौतेले बड़े भाई ओमकार विश्वकर्मा (42) के साथ जमीन जायदाद को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था।

उन्होंने बताया कि इस रंजीश के कारण दीपक ने बीती रात ओमकार के परिवार पर सोते समय पेट्रोल डालकर आग लगा दी और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि उस घटना में ओमकार विश्वकर्मा (42), उनकी पत्नी कस्तूरिया विश्वकर्मा (46) और ओमकार की पुत्री निधि (17) की मौत हो गई।

जबकि ओमकार का 18 वर्षीय पुत्र आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए शहडोल भेजा गया है। त्रिपाठी ने बताया कि भाई के परिवार को आग के हवाले करने के बाद दीपक ने स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाने से पुलिस बल ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। उन्होंने बताया कि एसीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शवों का पंचनामा कर पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter