हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के जीटी रोड सिंघरांवा स्थित एटीएम से बुधवार रात 26 लाख रुपये की लूट करने की घटना सामने आई है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गत रात ही दो युवकों को तोपा से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
उन्होंने बताया कि एटीएम परिसर को पूरी तरीके से पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इस इलाके में स्थित एटीम में पहले भी लूट की वारदात हो चुकी है।