अररिया : बिहार के अररिया जिले में सोमवार को रामपुर कोदरकट्टी गांव के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने आटो में टक्कर मार दी।इस घटना में चार लोगों की जान घटनास्थल पर चली गई, जबकि पांचवें की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई।
वहीं इस हादसे में छह अन्य घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह चार बजे के करीब पूर्णिया से अपने रिश्तेदार से मिलकर कुछ लोग रामपुर कोदरकट्टी गांव लौट रहे थे।

गांव के समीप पहुंचने पर पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आटो के परखच्चे उड़ गए। लोग पहुंचे तो खून से सने मृतकों व घायलों को देखा। बताया जाता है कि आटो पर ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे।

महादलित परिवार से हैं सभी मृतक
मृतकों में रामपुर कोदरकट्टी के नुनूलाल ऋषिदेव (50 साल), कमलदाहा की सुशीला देवी (55 साल), रामपुर कोदरकट्टी की महावती देवी (50), पूर्णिया महेन्द्रपुर की मीनाक्षी कुमारी (5 साल), गौरव कुमार (3 साल) शामिल हैं। मृतकों में दो पूर्णिया और तीन अररिया के हैं। बताया जा रहा कि ऑटो में ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे। सभी पूर्णिया में एक रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे। सभी महादलित परिवार से हैं।