नई दिल्ली : त्योहारों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। जानकारी मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से मिले फीडबैक के बाद चौकसी बढ़ाई गई है।
पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के डीसीपी के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया है कि आतंकवाद विरोधी उपायों पर जोर दें। ग्राउंड पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने के साथ ही रात में गश्त बढ़ाई जाए।
कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्र के होटल, गेस्ट हाउस व साइबर कैफे में भी जांच अभियान चलाएं। इसके साथ ही किरायेदार के सत्यापन को लेकर भी अभियान चलाया जाए। अधिक से अधिक लोगों को पुलिस की आंख और कान योजना से जोड़ा जाए ताकि समय-समय पर सूचना मिलती रहे।