नई दिल्ली : डिफेंस एन्क्लेव फ्लाईओवर पर तृणमूल कांग्रेस से विधायक और पूर्व राज्यसभा सदस्य विवेक गुप्ता की पत्नी को ठक-ठक गैंग ने शिकार बनाया।
आरोपितों ने गाड़ी का टायर पंचर होने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई और फिर गाड़ी में रखा उनका बैग लेकर फरार हो गए। बैग में आभूषण, एक लाख 85 हजार रुपये और आइफोन था। फिलहाल, लाजपत नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवेक गुप्ता कोलकाता जिले की जोरासांको विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह 2012 से 2018 तक राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। वह अपनी पत्नी कनिका के साथ कई दिनों से ओबराय होटल में रुके हुए हैं।
शुक्रवार दोपहर में 2.15 बजे उनकी पत्नी कनिका गुप्ता ड्राइवर के साथ निजी काम से जा रही थीं। इसी दौरान डिफेंस कालोनी फ्लाईओवर के पास बाइक सवार युवक ने उनकी गाड़ी के टायर की ओर इशारा करते हुए ड्राइवर को बोला कि टायर पंक्चर हो गया है।
लगातार दो बार इशारा करने के बाद कुछ दूरी पर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और जांच करने के लिए वह गाड़ी से बाहर उतरा। इसी दौरान एक अन्य बाइक सवार भी पीछे से वहां पहुंच गया।
कनिका गुप्ता टायर देखने के लिए गाड़ी से बाहर आई तो उन्हें कुछ धुआं सा महसूस हुआ, जिससे उन्हें सांस लेने में कुछ दिक्कत होने लगी। वे गाड़ी में वापस बैठने के लिए आई तो गाड़ी में बैग नहीं था। इसके बाद उन्होंने अपने पति और पुलिस को वारदात के बारे में जानकारी दी।
सीसीटीवी में दिखे आरोपित पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी में गाड़ी के पीछे बाइक सवार आते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि गाड़ी के पीछे मौजूद बाइक सवार वही आरोपित हैं और वे काफी दूर से गाड़ी का पीछा कर रहे थे।