पटना : जदयू के बिहार प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने शनिवार को कहा कि गरीबों का पैसा लूटकर अमीर बनने की कवायद के तहत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का माल दिल्ली में बन रहा है। खुद उनके भाई तेजप्रताप यादव ने यह कहा है कि तेजस्वी अपने सलाहकार के जरिये दिल्ली में माल बनवा रहे हैं।
निखिल ने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा माल बनाने का सपना तेजस्वी यादव ने देखा था, लेकिन आइआरसीटीसी घोटाला के उजागर होने के बाद उनका सपना टूट गया। यही सपना वह दिल्ली में पूरा कर रहे हैं।
खुद को गरीबों का नेता बताने वाले तेजस्वी उन्हीं गरीबों के पैसे से अरबों का माल बना रहे हैं। क्या इस रहस्योद्घाटन के बाद तेजस्वी यादव को राजनीति से संन्यास नहीं ले लेना चाहिए। यह महज आरोप नहीं, बल्कि उनके भाई ने ही यह कहा है। सवाल तेजप्रताप यादव से भी है कि क्या उन्हें यह जानकारी नहीं देनी चाहिए कि दिल्ली में तेजस्वी कहां और किसके पैसे से माल बना रहे हैं।