दिल्ली में शख्स कर रहा था LIVE सुसाइड, अमेरिका के फेसबुक ऑफिस से आया फोन तो बची जान

नई दिल्ली : द्वारका में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर खुदकुशी करने की कोशिश की। युवक ने हाथ की कलाई काट ली। इसी बीच फेसबुक कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक की जान बचा ली। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका निवासी सोहन लाल (बदला हुआ नाम) मिठाई की दुकान में काम करते हैं। उनके दो छोटे बच्चे हैं। उनकी पत्नी की 2016 में मौत हो गई थी।

गुरुवार की रात करीब साढ़े 12 बजे सोहन लाल का पड़ोसियों से झगड़ा हो गया। इसके बाद सोहन ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने हाथ की कलाई काट ली। इसी बीच अमेरिका स्थित फेसबुक कार्यालय की ओर से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को घटना की जानकारी दी गई।

Banner Ad

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की नोडल साइबर इकाई ‘साइबर रोकथाम जागरूकता एवं अनुसंधान (सीवाईपैड)’ तथा अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट मीडिया मंचों के बीच समन्वय के तहत फेसबुक ने अलर्ट किया कि एक व्यक्ति खुद को नुकसान पहुंचाने का लाइव वीडियो प्रसारित कर रहा है।

साइबर सेल के डीसीपी अन्येष राय ने बताया कि फेसबुक द्वारा साझा की गई आइडी की जांच की गई। इससे जुड़ा मोबाइल नंबर बंद मिला। इसके बाद में पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर पता को हासिल किया जो द्वारका में पाया गया। पुलिस ने बताया कि नजदीकी आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन और इसके प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार को घटना जानकारी दी गई।

अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सोहन गंभीर हालत में सीढ़ियों पर पड़ा हुआ है। उसे नजदीकी अस्पताल और बाद में एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter