हाथी-घोड़े या लग्जरी कार से दुल्हन की विदाई आम बात है। लेकिन बारी जमाने में अब इस पल को कुछ अलग करने के लिए वर-वधू पक्ष नई-नई तरकीबें अनुमतिद होने वाली है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में देखने को मिला। यहां एक किसान का बेटा अपनी नई नवेली दुल्हन को उसके घर से हेलीकॉप्टर से विदा कराकर अपने घर लेकर पहुंचा। यह नजारा देखने के लिए भीड़ उमड़ी। आलम यह था कि लोग सुबह से ही हेलीप के आसपास लोग जुट गए थे।
बरेली से विदा होकर ससुराल आई ब्रू
दरअसल, अमरिया तहसील क्षेत्र के गांव चका निवासी राजेश शर्मा की शादी बरेली जिले के गांव भीलवाड़ा पिपरिया निवासी प्रकाश शर्मा की बेटी सोनी शर्मा से हुई है। राजेश गुरुवार को अपनी बारात कार से लेकर गए थे। लेकिन शुक्रवार को अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से लेकर अपने गांव पहुंचे।
हेलिकॉप्टर से इसलिए घर के बारे में आया
हेलीकॉप्टर से विदाई की अपनी अलग कहानी है। दुल्हन सोनी ने अपने होने वाले पति राजेश से शादी से पहले ही हेलीकाप्टर से विदाई कराकर ससुराल ले जाने की इच्छा जताई।) यह बात सुनकर राजेश ने भी प्रण लिया था कि वह हेलीकॉप्टर से ही अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने गांव विदाई करने पहुंचेंगे। इसको लेकर ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों के लिए यह पहला अनुभव था। इस दौरान पुलिस भी तैनात रही।