देखें वीडियो : मासूम बच्‍ची ने की PM से शिकायत कहा- मोदी साहब…मैडम क्यों इतना होमवर्क देती है

जम्मू : मोदी साहिब. मैं कश्मीर से छह साल की बच्ची बोल रही हूं। होम वर्क से परेशान हूं। सुबह 10 बजे से पहले उठ जाती हूं, दो बजे तक क्लास होती है। पहली अंग्रेजी, फिर गणित और उसके बाद कंप्यूटर। होम वर्क इतना कि पूछो न।

छोटे बच्चों को इतना काम क्यों दिया जाता है। बड़े बच्चों जितना काम करने को दिया जाता है। ..बाय ..बाय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक बच्ची के चुलबुली शिकायती वीडियो को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गंभीरता से लिया है।

उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग से 48 घंटे के भीतर नीति लाने के निर्देश दिए हैं। उपराज्यपाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बड़ी प्यारी शिकायत है।

उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग से कहा कि ऐसी नीति बनाएं कि छोटे बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम किया जा सके। बचपन और मासूमियत भगवान का उपहार है और बचपन के दिन खुशी और परम आनंद वाले होने चाहिए।

गौरतलब है कि कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए इस समय जम्मू-कश्मीर में शिक्षण संस्थान बंद हैं। बच्चों की आनलाइन कक्षाएं एक साल से अधिक समय से चल रही हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter