गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र में पकहां गांव के समीप पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पानन महुअवा गांव निवासी कुख्यात मुन्ना मिश्रा को एके-47 व 28 कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुन्ना पर बिहार व उत्तर प्रदेश के कई थानों में 40 से भी अधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी आनंद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दो माह पूर्व कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में शिक्षक दिलीप सिंह की एके 47 से मुन्ना मिश्रा व उसके साथियों ने हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद से मुन्ना मिश्रा फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस उत्तर प्रदेश व बिहार में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी।

गुरुवार को सूचना मिली कि मुन्ना मिश्रा कटेया की तरफ से बाइक पर एक बोरी बांधे कहीं निकल रहा है। इस सूचना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से बिहार व यूपी की सीमा को सील कर दिया गया।
मुन्ना मिश्रा कटेया थाना क्षेत्र के पकहां गांव के समीप पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। टीम ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि मुन्ना ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने का प्रयास भी किया। उसके पास से एके-47 व 28 कारतूस बरामद किया गया।
मुन्ना मिश्रा पर बिहार सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। एसपी ने बताया कि उसकी पत्नी अन्नू मिश्रा को यूपी के देवरिया से गिरफ्तार किया गया है। उसे यूपी से पुलिस टीम लेकर आ रही है।