‘द इंडिया टॉय फेयर -2021’ की वेबसाइट लॉन्च,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,पीयूष गोयल ने किया शुभारंभ

केंद्र सरकार द्वारा आगामी 27 फरवरी से लकर 2 मार्च, 2021 तक ‘द इंडिया टॉय फेयर 2021’ का एक वर्चुअल आयोजन करने जा रही है. इसके लिए दिल्ली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रमेश पोखरियाल निशंक और पीयूष गोयल ने एक वेबसाइट लॉन्च की.

गुरुवार को नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संयुक्त रूप से ‘द इंडिया टॉय फेयर -2021’ की वेबसाइट www.theindiatoyfair.in को लॉन्च किया. खिलौना मेला आयोजित करने का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से आया.

इस मेले का उद्देश्य स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए “आत्मनिर्भर भारत” और “वोकल फॉर लोकल” के तहत प्रोत्साहन प्रदान करना है. इस मौके पर केंद्रीय स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम मोदी का सपना था कि लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए, जिसे लेकर आज कई मंत्रालय इस योजना पर मिलकर काम कर रहे हैं. 

Banner Ad

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मौके पर कहा कि देश की नई शिक्षा नीति ना केवल दुनिया में शिक्षा को लेकर भारत की तस्वीर बदल देगी. बल्कि हम बच्चों को शिक्षा, खिलौने और इन सबके साथ कैसे बच्चे अपनी प्रतिभा से स्टार्टअप तक जा सकते हैं, इस योजना पर काम कर रहे हैं.
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी प्रतिस्पर्धा किसी एक देश से नहीं है बल्कि हम देश के लघु उद्धोग को बढ़ावा देने की योजना पर काम कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार के सभी मंत्रालयों में आपस में कितना समन्वय है इसका उदाहरण है ‘द इंडिया टॉय फेयर -2021’ है. ऐसा माना जाता है कि दुनियाभर में खिलौनों का 7 लाख करोड़ रुपये का बाज़ार है और इस तरह के सराहनीय कदम से उम्मीद की जा रही है कि भारत में और भी ज्यादा गुणवत्ता वाले खिलौने बनेंगे, जिन्हें देश और दुनिया में काफी पंसद भी किया जाएगा.

खिलौना उद्योग को समर्थन देने के लिए केंद्र सरकार के 6 मंत्रालय एकजुट होकर देश का पहला टॉय फेयर आयोजित करने का संकल्प ले चुके हैं. जिसके लिए द इंडिया टॉय फेयर-2021 नाम से एक, चार दिवसीय वर्चुअल मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 27 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा.

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter