नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाने वाला युवक गिरफ्तार, आरोपित के पिता व भाई की तलाश में जुटी

बिजनौर : चंडीगढ़ की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपित संप्रदाय विशेष के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभी आरोपित का पिता और भाई फरार हैं।

बिजनौर के थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी हाशिम उर्फ राजू चंडीगढ़ में रंगाई-पोताई का काम करता था। उसने वहां एक कंपनी में नौकरी करने वाली युवती को हिंदू नाम बताकर प्रेमजाल में फंसा लिया था।

शादी का झांसा देकर आरोपित ने युवती से दुष्कर्म किया और दो बार गर्भपात भी कराया। बाद में आरोपित अपने घर आ गया और युवती से फिर संपर्क नहीं किया। शनिवार को युवती आरोपित के घर पहुंच गई थी।

युवक के पिता व भाई ने बंधक बनाकर उसके साथ बदसलूकी की। किसी तरह पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस ने मामला टालने का प्रयास किया तो हिंदू संगठनों ने थाने में हंगामा किया था।

इसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक, उसके पिता व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक वली मोहम्मद ने बताया कि मंगलवार को नामजद हाशिम उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पिता व भाई की तलाश जारी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter