नोएडा : चलती कार में आग लगी, चालक ने कूदकर बचाई जान,मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

नोएडा : थाना दनकौर क्षेत्र के चींती गांव के पास एक चलती कार में शुक्रवार सुबह आग लग गई। चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि दीपचंद पुत्र बनारसी अपनी आई-10 कार में सवार होकर सिकंदराबाद जा रहे थे। तभी चींती गांव के पास उनकी कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। उन्होंने बताया कि खतरे को भांपकर कार चालक वाहन से बाहर कूद गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter