वाराणसी पुलिस ने रविवार शाम को सारनाथ रिंग रोड के पास मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मोनू चौहान को मार गिराया। मोनू के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। मौके से इसका साथी अनिल यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। जिन्हें मलदहिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्राइम ब्रांच सीओ और चार्ज को बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि मोनू चौहान पर संयुक्त मुकदमे दर्ज थे। कुछ दिनों पहले घड़ी चरित्र श्याम बिहारी मिश्रा की गोली मारकर हत्या और महिला प्रेमा राजभर को गोली मारकर घायल हो गई थी। आज सूचना मिली थी कि मोनू अपने साथी अनिल के साथ रिंग रोड के पास किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। पुलिस टीम को मोनू के बाइक के बारे में पहले से पता था। चेकिंग के दौरान मोनू और उसके साथी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। मुठभेड़ में मोनू को गोली लग गयी और उसका साथी फरार हो गया।
घटना में हमारे दो साथी पुलिसकर्मियों लालपुर-पांडेयपुर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय और क्राइम ब्रांच कांस्टेबल विनय सिंह को भी गोली लगी है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मोनू के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है.