पीएम किसान योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरण 25 दिसंबर को.

पीएम किसान योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसंबर को किया जा रहा है। इसमें सभी पात्र हितग्राहियों को सातवी किस्त जारी की जाएगी। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा जिसका लाइव प्रसारण सभी जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। जिले में सभी जनपद और ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए किसान भाई अपना पंजीयन करा सकते हैं। वेबलिंक https://pmevents.ncog.gov.in/ के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। जारी आदेशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा जनपद स्तरीय कार्यक्रम का मार्गदर्शन करेंगे। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी के.के. शर्मा को कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रभारी नियुक्त किया है। हितग्राही सभी किसान अपनी ग्राम पंचायत और जनपद स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन करायें।
 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter