मोदी ने कहा- सौमित्र चटर्जी का निधन विश्व सिनेमा के साथ ही देश के सांस्कृतिक जगत के लिए बड़ी क्षति है
पीएम मोदी ने कहा- सौमित्र चटर्जी का निधन विश्व सिनेमा के साथ ही देश के सांस्कृतिक जगत के लिए बड़ी क्षति है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बंगाली फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनका दिवंगत होना विश्व सिनेमा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूरे देश के सांस्कृतिक जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है। बता दें सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में रविवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ” श्री सौमित्र चटर्जी का निधन विश्व सिनेमा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूरे देश के सांस्कृतिक जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ है। परिजनों और फोन के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति! ”

 

Banner Ad

 

चटर्जी ने प्रख्यात फिल्म निर्देशक दिवंगत सत्यजीत रे की 14 फिल्मों सहित 300 से ज्यादा अन्य फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने समानांतर सिनेमा के साथ ही व्यवसायिक फिल्मों में किरवीभिन्न किरदारों में खुद को बखूबी ढाला। उन्होंने मंच पर भी लेखक, पटकथा लेखक और निर्देशक के तौर पर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया।

सौमित्र चटर्जी को कोविड -19 से पीड़ित होने के बाद छह अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। फिल्म ” अपुर संसार ” से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले चटर्जी ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर अमित छाप छोड़ी थी।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter