पी.एम.ए.वाय. शहरी के हितग्राहियों को 400 करोड़ रूपये की किश्त का होगा भुगतान : 50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश


नई दिल्ली  : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 दिसम्बर को मंदसौर के गौरव दिवस पर 1512 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए 400 करोड़ रूपये की किश्त का सिंगल क्लिक से भुगतान करेंगे।

मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश और 51 हजार हितग्राहियों के आवासों का भूमि-पूजन, पीएम स्वनिधि योजना के प्रथम चरण के डेढ लाख हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये, द्वितीय चरण के एक लाख हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये का ऋण सिंगल क्लिक से वितरित करेंगे। साथ ही दो स्ट्रीट वेंडर को 50-50 हजार रूपये का ऋण वितरित कर योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ करेंगे।

भूमि-पूजन : मुख्यमंत्री  2891 लाख रूपये की लागत के शिवना नदी शुद्धिकरण, 1462 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत की गांधी सागर-1 समूह जल-प्रदाय योजना, 325 लाख 44 हजार रूपये की लागत से मंदसौर नगर में सेंट्रल लाइटिंग कार्य, 750 लाख रूपये की लागत के जिला चिकित्सालय मंदसौर के 100 बिस्तरीय वार्ड, 221 लाख 78 हजार रूपये की लागत के रतलाम-नसीराबाद मार्ग के डामरीकरण, 41 लाख 26 हजार रूपये की लागत के पशुपतिनाथ पहुँच मार्ग और 18 करोड़ रूपये की लागत के मंदसौर नगर में नवीन पम्प हाउस के निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे।

लोकार्पण : मुख्यमंत्री चौहान 640 लाख 27 हजार रूपये की लागत के संयुक्त तहसील कार्यालय भवन मंदसौर और 385 लाख 37 हजार रूपये की लागत के 100 सीटर बालक छात्रावास मंदसौर का लोकार्पण करेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter