प्रयागराज में प्रदूषण का दिखने वाला कहर, एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 230 के लगभग
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में प्रदूषण का दिखने वाला कहर, एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 230 के लगभग

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज की हवा भी इन दिनों जहरीली रही है। यहां वातावरण में प्रदूषण से बढ़ने लगी है। प्रयागराज में एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल इन दिनों दो सौ तीस के करीब रिकॉर्ड किया जा रहा है।

एक्यूआई लेवल बढ़ने से वातावरण में जहां अभी से हल्की धुंध नजर आने लगी है, वहीं लोगों को सांस फूलने-आंखों व शरीर के दूसरे हिस्सों में जलन होने की परेशानी होने लगी है। मार्च और अप्रैल के महीने में कम्प्लीट लॉकडाउन होने पर यहां का एक्यू लेवल घटकर पैंसठ और सत्तर तक आ गया था। लोगों की चिंता यह है कि जब हवा में प्रदूषण का अभी यह हाल है तो दीपावली पर बारूद जलने और पटाखे फूटने के बाद क्या होगा।

Banner Ad

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक है

वैसे पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार की हवा अभी तक उतनी ज़हरीली नहीं हुई है। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक है। अगर AQI की बात करे तो नोयडा सेक्टर -15 में 217, दिल्ली के अक्षरधाम में 347 व गाजियाबाद के वसुंधरा में 270 है। लोगों का कहना है कि जब वह सुबह-सुबह निकलते है तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को रोकने के लिए तमाम पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अब तक प्रदूषण में कोई कमी नहीं देखी गई है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter