फ‍िनो पेमेंट बैंक का IPO 29 अक्‍टूबर को खुलेगा, कीमत दायरा 560-577 रुपये प्रति शेयर हुआ तय

नई दिल्ली : फिनो पेमेंट बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने 1,200 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत का दायरा 560-577 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है.कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईपीओ 29 अक्टूबर को खुलेगा और दो नवंबर को बंद होगा।

आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयरों का निर्गम शामिल है, जबकि प्रवर्तक फिनो पेटेक द्वारा 15,602,999 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल बैंक के टियर-1 पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter