बाबा का क्रिमिनल कनेक्शन: इंदौर के गुंडे द्वारा गिफ्टेड कार से कंप्यूटर बाबा ने निकाली थी लोकतंत्र बचाओ यात्रा
बाबा का क्रिमिनल कनेक्शन: इंदौर के गुंडे द्वारा गिफ्टेड कार से कंप्यूटर बाबा ने निकाली थी लोकतंत्र बचाओ यात्रा

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रेटेड प्रवासियों को लेकर शिवराजसिंह चौहान को घेरने वाले कम्प्यूटर बाबा की मुश्किल और बढ़ गई।]इंदौर प्रशासन ने उनकी कुंडली से क्रिमिनल कनेक्शन भी खोज निकाला है। 8 नवंबर से जेल में बंद बाबा के करीबी रमेश तोमर की अवैध संपत्तियों के मंगलवार को पुलिस-प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर बुलडोजर चलवा दिया। तोमर आजाद नगर क्षेत्र में रहता है। तातेमार पर चाकूबाजी, लूटपाट सहित 19 मामले दर्ज हैं। बाबा के आश्रम से कार्रवाई के दौरान एक लग्जरी कार मिली थी, जो रमेश के नाम पर ही रजिस्टर्ड है। बाबा इसी गाड़ी से घूमा करते थे। यहां तक ​​कि बाबा ने मप्र विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाली थी।

इंदौर से लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालने के दौरान इसी कार में सवार बाबा थे।

इंदौर से लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालने के दौरान इसी कार में सवार बाबा थे।

पार्क की जमीन पर कब्जा कर तीन मोबाइल टाॅवर स्टैंड करवा लिए थे।

पार्क की जमीन पर कब्जा कर तीन मोबाइल टाॅवर स्टैंड करवा लिए थे।

एडीएम अजयदेव शर्मा ने बताया कि कंप्यूटर बाबा के आश्रम में कार्रवाई के दौरान एक लग्जरी कार भागने के दौरान हुई थी। इसकी डिटेल निकालने पर गाड़ी रमेश तोमर की पाई गई थी। बाबा भी जमीन की खरीद-फरोख्त में लिपट पाए गए थे। तोमर के खिलाफ 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाया गया है। जांच में पाया गया कि कई मकान वैध बनाए गए हैं। इसके अलावा दूसरों के मकानों पर भी कब्जा कर लिया गया। इसके खिलाफ आपराधिक षडयंत्रकारी, 420, वसूली मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हैं। कलेक्टर के आदेश के बाद निगम और पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

तोमर ने पाँच अलग-अलग जगह मकान बनवा रखे थे।

तोमर ने पाँच अलग-अलग जगह मकान बनवा रखे थे।

Banner Ad

पार्क की जमीन पर कब्जा, खड़ा करवा दिया अवैध मोबाइल टाॅवर
कम्प्यूटर बाबा का करीबी रमेश तोमर भी जमीन के खेल में जादूगर निकला। शर्मा के अनुसार रमेश ने पार्क की जमीन पर कब्जा कर तीन अवैध मोबाइल टैवर स्टैंड करवा लिए थे। ऊंचाई ज्यादा होने से उन्हें काटकर बचाया जाएगा। मंगलवार को डीजी सेट आदि को हटा दिया गया। इसके अलावा उसने अलग-अलग स्थानों पर छोटे-बड़े पांच घरों को भी तान लिए थे, जबकि एक मकान निर्माणाधीन था। मामले में जांच के बाद यह कार्रवाई शुरू हुई है। पुलिस ने जो बदमाश-गुंडे लगातार अपराध कर रहे हैं उन्हें सूचीबद्ध कर नगर निगम से इनकी वैध-अवैध संपत्तियों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि पहली बार जब यह कार्रवाई शुरू हुई थी तो कुल 120 गुंडों के मकान तोड़े गए थे।

कुछ जगह पर निर्माण किया जाना था।

कुछ जगह पर निर्माण किया जाना था।

रमेश पर दर्ज प्रकरण
जानकारी के अनुसार तोमर के खिलाफ संयोगितागंज थाने पर मारपीट, गाली गलौज, बलवा करना, जान से मारने की धमकी देना, तोड़-फोड़ करना, बिजली चोरी, शासकीय कर्मचारी पर हमला, गोलीबारी, फर्जी दस्तावेज तैयार करना, अवैध कब्जा करना, अवैध शराब रखना । केस दर्ज हैं।

मकान तोड़ने का चस्पा नोटिस।

मकान तोड़ने का चस्पा नोटिस।

पुलिस-प्रशासन ने निगम के साथ जमींदोज किया निर्माण।

पुलिस-प्रशासन ने निगम के साथ जमींदोज किया निर्माण।

पांच जेसीबी से तोड़ा गया मकान।

पांच जेसीबी से तोड़ा गया मकान।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter