पटना : लोजपा (चिराग) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कटिहार के महापौर (मेयर) शिवराज पासवान की हत्या की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पासवान जाति को निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा है कि उक्त वारदात इस बात की प्रमाण है किस तरीके से बिहार में अपराधियों का मन बढ़ता जा रहा है। दलित, शोषित, अति पिछड़े वर्ग के लोग सुरक्षित नहीं हैं। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोचना चाहिए।

खासकर लोजपा समर्थक और पासवान जाति के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। चिराग ने पूरी वारदात की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
