पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्यसभा सदस्य व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान की स्मृति में राजकीय समारोह कराने का आग्रह किया है।
तेजस्वी ने तो पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की याद में भी समारोह कराने की बात कही है। तेजस्वी की मांग पर जदयू ने तंज भी कसा है।
तेजस्वी ने राज्य के दोनों नेताओं की आदमकद प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग भी की है। तेजस्वी ने इसके लिए शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है। रामविलास की जयंती पर राजकीय समारोह का समर्थन करते हुए राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा है कि पटना में उनकी प्रतिमा भी लगनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि बड़े भैया रामविलास को भारत रत्न मिलना चाहिए। उधर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने तेजस्वी पर पलटवार करते कहा कि रघुवंश बाबू को अपमानित करने वाले उनकी प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे हैं।
पिता की बरसी में नीतीश जरूर आएं
चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पिता की बरसी कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दे रहा हूं। उन्होंने मुझे मांगने के बाद भी मिलने का समय नहीं दिया, जिससे मैं उनको आमंत्रण पत्र दे पाता, मगर वह आयोजन में जरूर आएं।