पटना : बिहार में पंचायत चुनाव का इंतजार खत्म होने वाला है। राज्य निर्वाचन आयोग ने करीब ढाई लाख प्रतिनिधियों के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है और इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है।
आयोग के प्रस्ताव को बिहार सरकार ने अगर स्वीकार किया तो 20 सितंबर से 25 नवंबर के बीच प्रदेश में कुल दस चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। 20 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसी दिन से पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। हालांकि इसके पहले राज्य सरकार कैबिनेट से मंजूरी लेगी।

आयोग ने पत्र में लिखा है कि त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों के लिए दस चरणों में चुनाव कराए जाने हैं। इसके लिए 20 सितंबर, 24 सितंबर, चार अक्टूबर, आठ अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, सात नवंबर, 15 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान संपन्न कराने का प्रस्ताव है।
