बीजेपी नेताओं के सरकार बनाने वाले बयान पर पवार का करारा जवाब, कहा- विपक्ष की सत्ता में बदलाव मुश्किल है
बीजेपी नेताओं के सरकार बनाने वाले बयान पर बयान पवार का करारा जवाब, कहा- विपक्ष की सत्ता में बदलाव मुश्किल है

मुंबईः महाराष्ट्र में अगले दो-तीन महीने में बीजेपी की सरकार बनेगी। केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे की सोमवार को महाराष्ट्र के परभनी में की गई भविष्यवाणी पर मंगलवार को जवाब भी सही एनसीपी प्रमुख शरद पवार की और से आ गया। शरद पवार ने ट्वीट कर बीजेपी का नाम लिए बिना सरकार बनाने के सपने देख रहे विपक्ष को करारा जवाब दिया है।

शरद पवार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “महाविकास अघाड़ी सरकार को जनता से मिल रहे समर्थन से नेता विपक्ष निराश हैं वे इस बात को अच्छी तरहा जानते हैं कि अब उन्हें सत्ता नहीं मिल रही है इस लिए उनकी और से ऐसे बयान आ रहे हैं। । “

 

Banner Ad

 

महाराष्ट्र विधानपरिषद का चुनाव 1 दिसंबर को

महाराष्ट्र में विधान परिषद की 5 सीटों के लिए चुनाव हैं। 1 दिसंबर को वोट देने जा रहे हैं। इससे पहले बीजेपी नेताओ की और से सत्ता परिवर्तन को लेकर बयान आने लगे हैं जिन्होंने राजनीतिक गलियारो में नई बहस छेड़ दी है। क्या वाक़ई मे बीजेपी सत्ता बदलने का कोई योजना बना रही है या फिर नेताओं के इन बयान कार्यकर्ताओं का चुनाव के वक़्त मनोबल बढ़ाने के लिए दिए जा रहे हैं।

आमतौर पर देखा ये जाता है कि जिसका अधिकार होता है विधान परिषद चुनाव में उस पार्टी को अत्यधिक लाभ मिलता है। बीजेपी इस बात को अच्छी तरह समझती है और शायद इसी कड़ी में इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं। दूसरी बात ये भी है कि बीजेपी को इस बात का भी डर सता रहा है कि अगर जल्द सत्ता में नहीं आए तो एमएलए के छूटने का भी डर है। एकनाथ खड़से जैसे नेता पहले ही बीजेपी का दामन छोड़कर जा चुके हैं।

जयसिंग राव गायकवाड़ बीजेपी को अलविदा कर एनसीपी में शामिल हुए

वही जयसिंग राव गायकवाड़ भी मंगलवार को बीजेपी को अलविदा करछ पवार की प्रमुख उपस्थिति में एनसीपी में शामिल हो गए हैं। शरद पवार ने गायकवाड़ के प्रवेश के वक़्त बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि “निष्पक्ष विनम्रता से संबद्धभाली जाती है। विनम्र शासन की सौम्य होती है। कुछ इस तरह का आदर्श जयसिंग राव जिनवाड़ को अपने जीवन में रखा है। वह एनसीपी परिवार में शामिल है। हो रहा है इसका आनंद है। “

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter