मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से पत्नी की ओर से बार-बार आत्महत्या की धमकी देकर पति को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पति ने इससे तंग आकर कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी लगा दी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि पत्नी पति को ब्लैकमेल करने के लिए छत से कूद गई थी।
पहली मंजिल पर अटकने की वजह से किसी तरह पत्नी को उसके पति और सास ने सुरक्षित कर लिया लेकिन पत्नी की इस हरकत से नाराज होकर पति ने अपनी पत्नी को उसके मायके भेज दिया और कुतुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी लगा दी। हालांकि काउंसलिंग के समय पत्नी ने पति माफी मांग ली है।
पत्नी ने कोर्ट में लिखित में माफी मांगी है और लिखा है कि वो ऐसा दोबारा नहीं करेगी लेकिन पति अब बात सुनने को राजी नहीं है। पति का कहना है कि अगर गलती से पत्नी किसी हादसे का शिकार हो जाती है तो उसके साथ वह और उसकी बूढ़ी मां जेल में होती हैं।
इस मामले में कोर्ट ने दोबारा काउंसलिंग करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में शैल अवस्थी ने काउंसलिंग की है, यह मामला अतिरिक्त प्रधान न्यायधीश योगेश दत्त शुक्ला के यहां विचाराधीन है।
सोशल मीडिया पर मिले थे दोनों
पति और पत्नी की काउंसलिंग के दौरान पता चला कि ये दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बने थे। दोनों परिवारों की मंजूरी के बाद वर्ष 2014 में दोनों ने शादी कर ली। पति ने कहा कि पत्नी शादी से पहले ही जिद्दी थी लेकिन ऐसा पता नहीं था कि शादी के पत्नी ये हरकतें कर सकती है।
पत्नी अपनी बातें मनवाने के लिए मरने की धमकी देती रहती है। इन दोनों की एक बेटी भी है और बेटी होने के बाद पत्नी पहले से ज्यादा आक्रमक और जिद्दी हो गई है। एक बार पत्नी ने बेटी को खूब मारा, इस पर सास ने अपनी बहु को डाँट दिया और पत्नी ने सारा घर सर पर उठाया।
पत्नी ने लिखित रूप में पूछा
पत्नी की किचकिच से बचने के लिए पति और उसकी मां छत पर आ गई लेकिन पत्नी से यह भी देखने को नहीं हुआ और वह छत से कूद गई। काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने माना कि उससे गलती हो गई और उसने लिखा में माफी मांगी है।
बेटी की हरकतों से परेशान पिता का कहना है कि वह लिखित में देती हैं कि अगर उनकी बेटी कुछ गलत हरकत करती है और उसके साथ कुछ हो जाता है तो वह दामाद और समधन को कोई दोष नहीं होगा। हालांकि इसके बाद भी पति मानने को तैयार नहीं है और पत्नी को रखने से इंकार कर रहा है।
।
[ad_2]