जम्मू : भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई ने कार्यकारी समिति की बैठक में जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव करवाने और परिसीमन की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का प्रस्ताव पारित किया है।
इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से आग्रह किया गया है कि वह अवैध खनन को बंद करने के लिए कदम उठाएं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें परिसीमन की प्रक्रिया जल्द पूरा करने की मांग की गई है।
विधानसभा चुनाव जल्द करवा कर सरकार का गठन किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। दावा किया कि जम्मू कश्मीर में भाजपा सरकार बनाएगी और भाजपा का मुख्यमंत्री होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई 24 जून को सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है।