मथुरा, फीरोजाबाद व मैनपुरी में बुखार का प्रकोप, 15 दिनों में 21 की मौत,घर-घर लग रही मरीजों के ड्रिप

आगरा : बुखार ने उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में कोहराम मचा दिया है। मथुरा, फीरोजाबाद व मैनपुरी जिले में पखवाड़े भर में 21 लोगों की मौत हो गई है।मथुरा के फरह विकास खंड के गांव कोंह में पिछले दो सप्ताह में दो बुजुर्गों व पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। तीन दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। मंगलवार को आगरा और मथुरा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर मरीजों का हाल जाना।

सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि डेंगू की आशंका व्यक्त की जा रही है। अभी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। फीरोजाबाद में पिछले 10 दिन में नौ मौतें हो चुकी हैं। शहर के एलान नगर में दो किशोरियों और एक बच्चे की मौत हुई है। नारखी क्षेत्र के नगला अमान में दो, प्रेमपुरा रैपुरा में 14 वर्षीय किशोरी, मक्खनपुर के जलालपुर मरघटी में दो मौतें हो चुकी हैं।

कल रात जैन नगर में 11 वर्षीय बालिका की मौत हुई थी। मैनपुरी शहर के उद्दैतपुर अभई में बुखार का प्रकोप है। अब तक पांच महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग अब भी बुखार की चपेट में हैं। सीएमओ डा. पीपी सिंह का कहना है कि हमने सभी जांचें कराई हैं, रिपोर्ट सामान्य हैं। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter