मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया एलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तटों तथा उनके तट पर बसे नगरों का विकास प्राकृतिक रूप से किया जाएगा, वहाँ हम सीमेंट कंक्रीट के जंगल नहीं बनने देंगे। साथ ही नर्मदा जल की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा।

मुख्यमंत्री  चौहान ने आज सेठानी घाट होशंगाबाद पर माघ शुक्ल सप्तमी नर्मदा जयंती के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ सायं माँ नर्मदा का अभिषेक, पूजन एवं आरती की। माँ नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान भक्ति में ऐसे डूबे कि माँ नर्मदा का भजन ‘माँ का भजन सुखदाई, जपो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का’ मधुर स्वर में गाने लगे।

इस अवसर पर स्वामी रामकमल दासजी, महामंडलेश्वर माधवानंद , सांसद उदय प्रताप सिंह, सांसद  संजय पाटिल, विधायक  सीता शरण शर्मा आदि उपस्थित थे। विधि-विधान से पूजन पंडित  सोमेश परसाई ने कराया।

सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण करें

मुख्यमंत्री  चौहान ने नगर पालिका को निर्देश दिए है कि होशंगाबाद नगर का लंबित सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। नर्मदा जल में गंदा पानी नहीं मिलना चाहिए।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाएंगे

मुख्यमंत्री  चौहान ने घोषणा की कि जिला अस्पताल होशंगाबाद का उन्नयनीकरण कर इसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। दशहरा मैदान का भी विकास किया जाएगा। नगर में ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा।

गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करो, नहीं तो आपके विरुद्ध कार्रवाई करूंगा

मुख्यमंत्री  चौहान ने पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद को सख्त निर्देश दिये कि गुंडे बदमाशों, खनिज माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करें, नहीं तो मैं आपके विरुद्ध कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करना पर्याप्त नहीं है, उनकी संपत्ति नीलाम की जाए। बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों को कठोरतम सजा दी जाए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter