इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर अंचल स्थित खरगोन जिले की भीकनगांव पुलिस ने दुष्कर्म, अपहरण व मतांतरण के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2021 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। भीकनगांव थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि 11 मार्च को थाने में युवती के बिना बताए घर से चले जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
सूचना पर पुलिस ने बीते दिनों एक आरोपित को देवास व दूसरे को इंदौर से गिरफ्तार किया। आरोपितों के नाम कल्लू उर्फ अंसार पुत्र गफ्फार व सादिक पुत्र नियामत अली हैं।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि 10 मार्च को कल्लू व सादिक पीड़िता को उसके गांव पोखराबाद से जबर्दस्ती मोटरसाइकल पर बैठाकर इंदौर ले गए थे।
दोनों ने कुबूल किया कि उन्होंने पीड़िता पर शादी के लिए दबाव डाला था। लालच भी दिया था। इसके बाद जबरन मत परिवर्तन कराकर कल्लू युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा।