ममता के मंत्री के बयान को लेकर भाजपा ने की केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत
west bengal by election news in hindi,kolkata election news,kolkata news in hindi

कोलकाता : बंगाल में भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की।

ममता के मंत्री फिरहाद हकीम के एक बयान को लेकर भाजपा ने आयोग से शिकायत की। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने तीनों सीटों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने की मांग के साथ पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर आयोग को ज्ञापन सौंपा।

राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मंत्री फिरहाद हकीम के उस बयान को लेकर भी शिकायत की, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देवी दुर्गा के रूप में चित्रित किया है।

भाजपा ने इसे मां दुर्गा का अपमान और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान करार दिया।

इसके साथ ही इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने हकीम को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के प्रशासक पद से भी हटाने की मांग की।

भाजपा नेताओं ने अपनी शिकायत में कहा कि केएमसी के ही अंतर्गत भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। ऐसे में हकीम उपचुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। इसीलिए उन्हें चुनाव के दौरान प्रशासक पद से हटाया जाए। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter