महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसाः लोहे के सरिए से भरा ट्रक पलटा, 13 की मौत, सभी MP के

इंदौर : महाराष्ट्र के बुलढाणा के सिंधखेड़ाजा में शुक्रवार को लोहे के सरियों से भरा ट्रक पलट जाने से उसमें सवार 13 श्रमिकों की मौत हो गई। सभी श्रमिक मध्य प्रदेश के खरगोन व धार जिले के निवासी थे।

बताया जा रहा है कि सड़क पर पानी जमा था। पीछे से आ रही बस को साइड देते समय एक टायर कीचड़ में फंस गया जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक में एक लड़की समेत सवार 16 श्रमिकों में से 13 दब गए और उनकी मौत हो गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मरने वालों के स्वजन को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। खरगोन एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, मप्र के खरगोन जिले के आठ और धार जिले के पांच श्रमिकों की मौत हुई है।

शवों का पोस्टमार्टम महाराष्ट्र में ही किया जा रहा है। श्रमिक सड़क निर्माण कार्य के लिए वहां गए थे। खरगोन व धार जिला प्रशासन ने बुलढाणा पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया है और मृतकों के स्वजन के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी महाराष्ट्र भेजी गई है, ताकि मृतकों के शव लाने में परेशानी नहीं हो।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter