जबलपुर : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक गांव में रविवार को मां को अपने पास रखने को लेकर सगे भाइयों ने अपने ही भाई को जिंदा जला दिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक रनेह थाना के धाना पिपरिया गांव निवासी 40 वर्षीय बाबूलाल अठया हैं। उनके बेटे कीरत ने बताया कि दादी उसके घर पर रहती थीं, लेकि न दादी के विरोध के बावजूद चाचा उन्हें अपने साथ ले जाना चाहते थे। इसी बात को लेकर चाचा भैयालाल, भगवानदास, कन्हैयालाल और चाचा के लड़के संजू ने सुबह करीब छह बजे पिता को सोते समय जिंदा जला दिया।
कीरत ने बताया कि डायल 100 को घटना की सूचना दी गई थी, लेकि न पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके बाद वह पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आए, जहां दोपहर में उनकी मौत हो गई।
रनेह थाना प्रभारी प्रसीता कु र्मी ने बताया कि सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया और दमोह में नायब तहसीलदार रंजना यादव ने बयान लिए। इसके बाद बाबूलाल की मौत हुई।