अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन में भिण्ड में 25 और मुरैना में 13 वाहनों को किया राजसात

खनिज माफियाओं द्वारा अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन में लगाये वाहनों को जप्त कर राजसात करने की कार्रवाही की जा रही है। अभी तक चंबल संभाग के भिण्ड जिले में 25 और मुरैना में 12 वाहनों एवं मशीनों को राजसात किया गया है।यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा कमिश्नरों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान समीक्षा के द्वारा बताई गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्रवाही के लिये भिण्ड, मुरैना कलेक्टर को बधाई दी और कहा कि अवैध खनिज उत्खनन उसके परिवहन को रोकने के लिये लगातार शक्ति से कार्रवाही की जाये।       
    कलेक्टर भिण्ड डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ एसडीएम के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया है। गठित टीम द्वारा क्षेत्र पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। माह फरवरी 2021 में अवैध परिवहन के 18 प्रकरण दर्ज किये गये, जिसमें 17 ट्रेक्टर-ट्रॉली, 1 ट्रक है। इन वाहनों को राजसात करने की कार्रवाही जारी है। फरवरी माह में कलेक्टर न्यायालय द्वारा 13 ट्रेक्टर-ट्रॉली, 4 ट्रक, 2 पोकलेन मशीन, 1 ट्रेक्टर लोडर, 4 पनडुब्बियां एवं 1 पनडुब्बी इंजन सहित कुल 25 वाहन मशीनों को जप्त किया गया है।  शासन के निर्देशानुसार जिले के विधिमान्य ठेकेदार पावरमेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी को संरक्षण दिये जाने तथा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं अवैध भण्डारण पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु जिले में 11 स्थानों पर नाके, चैक पॉइंट लगाये गये है। जिसमें फूप (टेढ़ी पुलिया) नाके में हाई टेक्नोलॉजी ऑटोमैटिक सर्विलान्स सिस्टम युक्त कैमरे लगाये गये तथा खनिज परिवहन करने वाले वाहनों में आर.एफ.आई.डी. टेग लगाना शुरू कर दिया है। शेष 10 नाकों, चैक पॉइंटों में ग्राम बहरी, बबेड़ी, अमायन, रावतपुरा, ऊमरी, गौरई, लगदुआ, अंतियनपुा, मौ एवं मालनपुर में संधारण वीडियो कैमरे लगे है।  

   

जिले की समस्त रेत खदाने मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम भोपाल की ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत सफल निविदाकार के रूप में पावरमेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी को जिले की समस्त 75 रेत खदानें आवंटित की है। जिनमें से 22 खदानों के अनुमोदिन खनन योजना तथा पर्यावरणीय स्वीकृति विभाग को उपलब्ध कराया है। उन्हीें खदानों से रेत की वैध ईटीपी जारी कर रेत का परिवहन कराया जा रहा है। भिण्ड जिले में रेत ठेकेदार पावरमेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी को पूर्ण संरक्षण दिया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप जनवरी 2020-21 में कंपनी द्वारा रेत विक्रय मात्रा 1 लाख 63 हजार 714 घन मीटर से बढ़कर माह फरवरी 2020-21 में 2 लाख 85 हजार 161 घन मीटर हो गई है। पूर्व में ट्रेक्टरों की रॉयल्टी नगन्य जारी हो रही थी, जो वर्तमान में अब 200-300 टेक्ट्ररों में रॉयल्टी जारी हो रही है। वैध ठेकेदारों को जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।   

 मुरैना कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने बताया कि मुरैना जिले में पुलिस द्वारा 29, राजस्व अधिकारियों द्वारा 41 ट्रेक्टर-ट्रॉली, पुलिस द्वारा 3 डंफर, 1 पोकलेन मशीन जप्त की गई है। 13 वाहनों की राजसात कार्रवाही में से अभी तक 12 वाहने राजसात की गई है।

माह फरवरी 2021 में रेत डम्फ के 38 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 6 हजार 389 ट्रॉली रेत से 12 हजार 778 घन मीटर रेत एवं अन्य 2 हजार 110 ट्रॉली से 4 हजार 279 घन मीटर कुल 8 हजार 499 ट्रॉली से 16 हजार 998 घन मीटर रेत जप्त करके मिट्टी में मिलाकर विनिष्टिकरण किया गया है। इस रेत की कीमत डेढ़ करोड़ रूपये बताई गई है।   

पुलिस महानिरीक्षक  मनोज शर्मा ने बताया कि चंबल रेंज के अन्तर्गत चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को अभी तक भिण्ड जिले में 58 लाख 90 हजार, मुरैना जिले में 38 लाख और दतिया जिले में 54 लाख रूपये वापस दिलाया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधों पर कार्रवाही हेतु पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के दल बनाकर गठित किये गये है। मुरैना में जो अवैध रेत की मंडिया लगती थी, वो समाप्त कर दी गई है। अब कोई मंडी नहीं लग रही है। पिछले दिनों चंबल नदी के किनारे लगभग 70 किलोमीटर एरिया में डंफ करके रखी रेत को नष्ट करके 38 लोंगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसकी कीमत दो करोड़़ रूपये बताई गई है।      

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter