माफियों पर योगी सरकार का एक्शन, अब तक 16 अरब की अवैध संपत्ति जब्त

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने माफिया व कुख्यात अपराधियों की जरायम से जुटाई गई काली कमाई को जब्त करने की रिकार्ड कार्रवाई की है।

माफिया व विधायक मुख्तार अंसारी व पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत 25 कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की गई है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि राज्य सरकार के चार वर्ष से अधिक के कार्यकाल में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 1,574 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया।

इसमें 1,322 करोड़ रुपये की संपत्ति 2020 से अब तक जब्त की गई है। दूसरी ओर गैंगस्टर एक्ट के तहत करीब 14 हजार अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। इन मुकदमों के तहत 43 हजार से अधिक आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है।

अवस्थी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 1,431 प्रकरणों में अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया है। इनमें सरकारी जमीन अवमुक्त कराने व अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी शामिल है।

गैगस्टर एक्ट के तहत सर्वाधिक कार्यवाही वाराणसी जोन में की गई है, जहां अब तक 420 प्रकरणों में अपराधियों की 202 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।

गोरखपुर जोन में 208 प्रकरणों में ढाई अरब रुपये से अधिक तथा बरेली जोन में 184 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।

अब तक ढेर हुए 139 अपराधी अपर मुख्य सचिव, गृह का कहना है कि संगठित अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

20 मार्च, 2017 से 20 जून, 2021 के मध्य पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक कुल 139 अपराधी मारे गए हैं जबकि 3,196 अपराधी घायल हुए।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से 13 पुलिसकर्मी वीर गति को प्राप्त हुए, जबकि 1,122 पुलिसकर्मी घायल हुए। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter