मासूम बच्ची की गुहार पर पिघल गई सरकार, आनलाइन शिक्षा के बनाए नए नियम

जम्मू : आखिर छह साल की मासूम बच्ची की गुहार पर जम्मू-कश्मीर सरकार पिघल गई और महज 24 घंटे के भीतर ही आनलाइन शिक्षा के नियम बना दिए। आनलाइन शिक्षा में आ रही परेशानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम वायरल हुए जम्मू-कश्मीर की बच्ची के वीडियो के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर शिक्षा नियमों में बदलाव के निर्देश दिए थे। नए नियमों से छोटे बच्चों के साथ बड़े बच्चों को भी काफी राहत मिली है।

उपराज्यपाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उपराज्यपाल ने कहा कि हमारे बच्चों को खेलने, अपने अभिभावकों के साथ अधिक समय मिलना चाहिए।

यही बच्चे का सीखने का अनुभव होता है। विभाग के प्रशासनिक सचिव बीके सिंह ने जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशकों को नए दिशानिर्देश पर अमल करवाने के लिए कहा है।

उन्होंने दोनों निदेशकों से कहा कि वह सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों व जोनल शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के अध्यक्षों के पास इनकी जानकारी भेज दें। यह निर्देश सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अमल में लाने होंगे। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter