मिर्जापुर में मर्डर: पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
मिर्जापुर में मर्डर: पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में देहात कोतवाली इलाके में अज्ञात बदमाशों ने होटल (ढाबा) मालिक सह पूर्व ग्राम प्रधान राजेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। वरदात के बाद राजेश यादव को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलहरा मोड़ पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने रात करीब साढ़े आठ बजे होटल व्यवसायी व पूर्व प्रधान राजेश यादव को उस समय गोली मार दी जब वह अपने होटल से वापस घर जा रहा था। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घायल राजेश यादव समाजवादी पार्टी से भी जुड़े हुए हैं। बरकचा के पास उनका होटल (ढाबा) जिसका संचालन भी वह खुद करते हैं। वरदात को पुरानी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है। उधर, जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि छाती में दाहिने तरफ गोली मारी गयी है।

Banner Ad

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter