मुंबई की 85% से ज्यादा आबादी में कोविड-19 एंटीबॉडी मौजूद: BMC सीरो सर्वे

मुंबई : मुंबई की आबादी के करीब 86.64 फीसद में कोरोना वायरस के विरुद्ध एंटीबाडी विकसित हो चुकी है। बृहन्मुंबई महापालिका परिषद (बीएमसी) ने शुक्रवार को दावा किया कि सीरो-सर्वे में यह जानकारी सामने आई है। नगर निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महामारी शुरू होने के बाद से यह पांचवां सर्वेक्षण है। यह सर्वेक्षण 12 अगस्त से नौ सितंबर के बीच कराया गया। स्लम में सीरो-प्रीवैलेंस (एंटीबाडी की मौजूदगी) 87.02 फीसद मिली जबकि अन्य इलाकों में यह 86.22 फीसद है।

बीएमसी ने कहा, ‘ग्रेटर मुंबई के स्लम और गैर स्लम इलाकों में कुल मिलाकर सीरो-प्रीवैलेंस पिछले सर्वे की तुलना में काफी ज्यादा है।’ नगर निकाय ने कहा कि मुंबई ‘आइलैंड सिटी’ और उपनगरीय क्षेत्रों में सीरो-प्रीवैलेंस में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं है। इससे इतर आंशिक रूप से या पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके लोगों में से 90.26 फीसद में एंटीबाडी पाई गई, जबकि गैर-टीकाकरण आबादी में 79.86 फीसद थी। जेंडर के आधार पर अंतर मामूली मिला।

पुरुषों में 85.07 फीसद की तुलना में महिलाओं में 88.29 फीसद सीरो-प्रीवैलेंस मिला। सर्वे के दौरान जांचे गए कुल 8,674 नमूनों में से 20 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों के थे। यह सर्वेक्षण सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग और तीन निकाय अस्पतालों द्वारा किया गया। एटीई चंद्रा फाउंडेशन और आइडीएफसी संस्थान ने इसमें सहयोग किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter