मुख्यमंत्री चौहान हवाई जहाज से दतिया पहुंचे, मंत्री गोपाल भार्गव व सुरेश धाकड़ के साथ हैलीकाप्टर से ओरछा हुए रवाना

Datia News : दतिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को हवाई जहाज से दतिया पहंुचे। दतिया हवाई पट्टी पहुंचने पर लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) ने उनकी अगवानी की।

ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव भी मुख्यमंत्री चौहान के साथ दतिया आए थे। मंत्री द्वय भार्गव एवं धाकड़ हैलीकाप्टर से मुख्यमंत्री चौहान के साथ दतिया से ओरछा निवाड़ी के लिए रवाना हो गए।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने दतिया हवाई पट्टी पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बाढ़ से प्रभावित लोगों के पुर्नवास एवं राहत कार्य संबंधी जानकारी ली।

Banner Ad

हवाई पट्टी पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, भांडेर विधायक रक्षा संतराम सिरोनिया, पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया, संभाग आयुक्त ग्वालियर आशीष सक्सेना, चंबल रेंज आईजी सचिन अतुलकर, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, सहित भाजपा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ओरछा में कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया से हैलीकॉप्टर में सवार होकर ओरछा निवाड़ी के लिए रवाना हुए। अपने ओरछा प्रवास के दौरान सीएम ने रामराजा सरकार के दर्शन कर अन्य स्थानीय आयोजनों में भाग लिया।

सीएम जनदर्शन यात्रा की शुरुआत करने निवाड़ी क्षेत्र के मोहनगढ़ पहुंचे थे। गौरतलब है कि पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के विधायक ब्रजेंद्र सिंह राठौर का कोरोना में निधन हो जाने के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव होना है। सीएम की यह यात्रा भी इसीको देखते हुए मानी जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter