मुफ्त में शराब न पिलाने पर माडल शाप कर्मचारी को मार डाला,गोरखपुर इलाके में हुई घटना,रीवा का रहने वाला था कर्मचारी

रीवा : मुफ्त शराब न मिलने से नाराज युवक और उसके साथियों ने माडल शाप कर्मचारी की पीटकर हत्या कर दी। बचाने गए साथी को भी घायल कर दिया। गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में गुरुवार की रात हुई वारदात माडल शाप के सीसी कैमरे में कैद हो गई है। मैनेजर जुगुल किशोर यादव की तहरीर पर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या एवं बलवा का केस दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपित शहर के एक हिस्ट्रीशीटर का भाई बताया जा रहा है।

महराजगंज निवासी नागेन्द्र प्रताप सिंह के बेटे मनीष सिंह तारामंडल में वरदायिनी अस्पताल के पास माडल शाप चलाते हैं। मध्य प्रदेश के रीवा के गढ़ थानाक्षेत्र स्थित पनगड़ी निवासी मनीष प्रजापति यहां की कैंटीन में कर्मचारी थे। गुरुवार की शाम करीब सात बजे एक युवक अपने साथियों संग माडल शाप पहुंचा।

उसने कर्मचारी से मुफ्त में शराब मंगाई। कर्मचारी मनीष ने मना किया तो उसने धमकी दी। इधर, मुफ्त शराब न मिलने से नाराज युवक ने फोन करके कुछ अन्य साथियों को बुला लिया। आरोप है कि एक दर्जन से अधिक युवकों ने माडल शाप पर पहुंचते ही कर्मचारी मनीष प्रजापति पर हमला बोल दिया।

डंडों से उसकी ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। माडल शाप में काम करने वाला बहराइच के हुजूरपुर थाना के पातूपुर गांव का रघु मनीष को बचाने पहुंचा तो उसे भी पीटकर अधमरा कर दिया। हमलावरों के जाने के बाद मनीष व रघु को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।

मनीष को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एडीजी अखिल कुमार, डीआइजी जे. रविंद्र गौड़, एसएसपी डा. विपिन ताडा और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ की। रघु की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई हैं। चर्चा है कि मुख्य आरोपित कोतवाली क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर का भाई है, जो उसके जन्मदिन की खुशी में दोस्तों को शराब पिलाने के लिए माडल शाप आया था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter