यास चक्रवात में मरे जानवरों का बिक रहा मीट? ममता बनर्जी ने दिए छापा मारने के निर्देश

कोलकाता : 26 मई को आए यास चक्रवात में मारे गए जानवरों का मांस बंगाल के होटलों व रेस्तरां में बेचे जाने की खबर आ रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को होटलों और रेस्तरां में मांस खाने को लेकर सतर्क किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह उन जगहों पर छापेमारी करें, जहां इस तरह के मांस को स्टोर किया जा सकता है।

सीएम ने कहा कि ऐसे भी लोग हैं, जो मरे हुए जानवरों का मांस होटलों और रेस्तरांओं को बेच देते हैं। इसके बाद यही ग्राहकों को परोस दिया जाता है। पहले भी इस तरह के एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था।

गौरतलब है कि अप्रैल 2018 में बंगाल पुलिस ने कोलकाता के पास एक रैकेट का पर्दाफाश किया था, जो मरने के बाद डंपिंग ग्राउंड में फेंके गए जानवरों का मांस का धंधा करता था। जांच में यह बात सामने आई थी कि मरे हुए जानवरों के मांस को केमिकल डालकर प्रोसेस्ड किया जाता था।

इसके बाद डीप फ्रीज करके उसे होटलों, रेस्तारांओं में बेचा जाता था। एक बैठक के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कहा कि चेक करिए। अगर ऐसा है तो तुरंत मांस जब्त कर कार्रवाई करें। मरे हुए जानवर को दफना दें।

अधिकारियों ने मीटिंग में बताया कि कुछ हजार पशुओं और पोल्ट्री बर्ड्स की यास चक्रवात के चलते मौत हुई है। पिछले सप्ताह ही तीन घंटे के लिए राज्य सरकार ने होटलों व रेस्तारांओं को खोलने की अनुमति दी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter