यूपी में सबसे कम उम्र की बच्ची पर कोरोनारोधी वैक्सीन का ट्रायल,कोई साइड इफेक्ट नहीं

कानपुर : कोरोना वायरस की तीसरी लहर में छोटे बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) बच्चों की वैक्सीन लाने की तैयारी में जुटा है। उत्तर प्रदेश में कानपुर समेत देश के छह स्थानों पर 02-06 वर्ष की उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो गया।

कानपुर में आर्यनगर स्थित प्रखर हास्पिटल में सूबे की सबसे छोटी ढाई साल की वालंटियर बच्ची को वैक्सीन लगाई गई। बुधवार को बच्ची समेत 10 वालंटियर्स पर वैक्सीन का ट्रायल हुआ। अब तक कुल 16 बच्चों पर ट्रायल किया गया है।

कानपुर के प्रखर हास्पिटल में छोटे बच्चों के कोवैक्सीन के फेज-टू के क्लीनिकल ट्रायल के गाइड प्रो.वीएन त्रिपाठी एवं डा.अमित चावला ने 10 वालंटियर्स को वैक्सीन लगाई। उसमें सबसे कम उम्र की बच्ची ढाई साल की है।

इससे पहले हुए ट्रायल में 2 वर्ष 8 माह की बच्ची को वैक्सीन लगाई गई थी। अब लगाई गई वैक्सीन में चार बच्चे लखनऊ से आए, जबकि एक बच्चा कानपुर देहात के रसूलाबाद से आया। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter