लोकसभा में शुक्रवार को भी गतिरोध बना रहा । कृषि कानूनों पर विपक्ष के हंगामे के चलते प्रश्नकाल थोड़ी देर ही चल पाया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी दलों के सांसदों से अपील की लेकिन हंगामा जारी रहने के कारण पहले लोकसभा की कार्यवाही 6 बजे तक और बाद में सोमवार 4 बजे तक स्थगित कर दी गई। आज भी न तो प्रश्नकाल पूरा चल पाया न ही शून्यकाल । राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज चर्चा भी आगे हीं हो पाई।