विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी BJP, जेपी नड्ड ने बुलाई समीक्षा बैठक

मथुरा : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने सेवा ही संगठन के मूलमंत्र को एजेंडा के केंद्र में रखा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की रणनीति पर संगठन काम करेगा। शनिवार को क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने ब्रज प्रांत के 19 जिलों से आए करीब 60 प्रमुख पदाधिकारियों से यहां सीधे संवाद किया।

उन्होंने सरकार और संगठन के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने, युवाओं को आगे बढ़ाने और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। वृंदावन स्थित केशवधाम में शनिवार को आयोजित बैठक में बंसल ने कहा, हाल ही में हम बड़ी त्रासदी से गुजरे हैं।

कोरोना की मार समाज के हर आदमी पर पड़ी है, उन्हें सहानुभूति की जरूरत है। पार्टी कार्यकर्ता हर घर, गांव में जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। ऐसे लोग जो आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में सक्षम नहीं हैं, उनका रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराने में सहयोग करें।

मंत्री, विधायक, सांसद सीएचसी व पीएचसी को गोद लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करें। जिला, मंडल व महानगर अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं के घर एक दिन का प्रवास करने की सलाह दी ताकि लोगों तक पार्टी की पहुंच मजबूती से बन सके।

बैठक में जिला पंचायत चुनाव में कमजोर स्थिति पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश के सहप्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्रदेश महामंत्री अश्विनी त्यागी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter