नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ पर कई लोग लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस वेब सीरीज में अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री तब्बू के बीच रोमांटिक शो गया है।
मध्यप्रदेश के रीवा में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य गौरव तिवारी ने सीरीज पर आपत्ति जताई है। उन्होंने रेवा पुलिस ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सीरीज में इंटररिलीजन प्यार को दिखाने और सीरीज के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा देने को लेकर आरोप लगाए गए हैं।
तिवारी ने नेटफ्लिक्स पर ये भी आरोप लगाया है कि श्रृंखला के जरिए उन्होंने हिंदू समाज की भावनाओं को भी नाराज किया है। इसे लेकर गौरव तिवारी ने सीरीज के कई सीन और पुलिस में दी शिकायत को लेकर ट्विटर पर शेयर किया है।
भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर घाट को शिवभक्तों के लिए समर्पित किया। पाशाण युग के हजारों शिवलिंग उसकी पहचान है। पर नेटफ्लिक्स इंडिया इस पावन धरा का उपयोग लव-जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कर रहा है। आज मैं अपने फोन से नेटफ्लिक्स हटा रहा हूं। और तुम? ‘
रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर घाट को शिवभक्तों के लिए समर्पित किया। पाशाण युग के हजारों शिवलिंग उसकी पहचान है।
पर @NetflixIndia इस पावन धरा का उपयोग लव-जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए कर रहा है।
आज मैं अपने फोन से नेटफ्लिक्स हटा रहा हूं। और आप? pic.twitter.com/HzR8FR9FPX
– गौरव तिवारी (@ राजनीति) 21 नवंबर, 2020